मनोहर लाल का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, यूपी के सोनभद्र से हुआ था जारी
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 07:51 PM (IST)
चंडीगढ़: यूपी के सोनभद्र में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान मोनू शर्मा, प्रशांत मौर्य, यशवंत,अंसार अहमद और कैफ अंसारी के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों में से एक स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मी भी है। पूछताछ में उन्होंने वाट्सएप के माध्यम से उनके पास प्रमाण पत्र बनाने के लिए नाम-पता भेजे जाने की जानकारी दी। पुलिस उस वाट्सएप नंबर को भी ट्रेस करने में जुटी है। पांचों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कुछ दिन पहले फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र हुई थी जारी
बता दें कि यूपी में कुछ दिन पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद आज आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)