हरियाणा के नाम शानदार रिकार्ड, पीठ पर 5 किलाे वजन बांध शॉपिंग ट्राॅली संग 21 किमी दाैड़े श्रीओम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:34 AM (IST)

महम: महम चौबीसी हलके के गांव लाखन माजरा निवासी एवं आसाम राइफल के जवान श्रीओम राठी ने रविवार को घरौंडा में हुई इवैन्ट में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए लगाई 21 किलोमीटर की दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने स्पर्धा में अपनी कमर पर 5 किलोग्राम वजन बांधकर 21 किलोमीटर शॉपिंग ट्रॉली के साथ दौड़ लगाई गई। जिसको उसने एक घंटा और 55 मिनट में पूरा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया।

राठी की उपलब्धि पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई और उसे भविष्य में बेहतर रिकार्ड कायम करने के लिए प्रेरित किया। श्रीओम राठी ने वर्ष 2014 में 100 किलोमीटर दौड़ कमर पर 10 किलोग्राम वजन बांधकर 17 घंटे 50 मिनट में पूरी कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। इसके बाद वर्ष 2015 में 104 किलोमीटर की दौड़ कमर पर 10 किलोग्राम वजन बांधकर 13 घंटे 35 मिनट में पूरी कर एक बार फिर लिम्का बुक में नाम दर्ज करवाया। वहीं वर्ष 2018 में शॉपिंग ट्रॉली के साथ दौड़ते हुए 21 किलोमीटर की दूरी एक घंटा 48 मिनट में पूरी कर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुके हैं।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static