पुलिस की नाक के नीचे थार सवार 5 बदमाशों ने बस स्टैंड में मचाया उत्पात, रोडवेज कर्मचारियों के साथ की मारपीट
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 05:03 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उनको तनिक भी पुलिस का खौफ नहीं रहा। ताजा मामला रोडवेज परिसर में देखने को मिला जंहा पर थार सवार 5 बदमाशों ने रोडवेज परिसर में घुसकर रोडवेज कर्मचारियों के साथ मारपीट की। वारदात के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी सोते रहे और बार बार अनाउंसमेंट के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे। यहां पर इस घटना के बाद काफी भीड़ जुट गई। बाद में अन्य रोडवेज कर्मियों ने बीच-बचाव किया।

सुबह करीब 7 बजे नए बस स्टैंड पर पांच युवक थार गाड़ी में सवार होकर आए थे। युवाओं ने अपनी थार को बस काउंटर के आगे खड़ा कर दिया। कुरुक्षेत्र काउंटर पर लगी बस के चालक ने उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसके बाद वे बहस करने लगे। जब रोडवेज कर्मियों ने विरोध किया तो युवाओं ने कर्मियों से हाथापाई की।
इस मामले में विभाग की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)