Haryana: गोगामेड़ी के लिए इस शहर से चलाई 5 स्पेशल बसें, रोडवेज का किराया भी होगा कम
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 09:54 PM (IST)

हिसार : गोगामेड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज इस बार भी स्पेशल बस सेवा शुरू करने जा रहा है। हिसार बस स्टैंड से 14 अगस्त से 18 अगस्त तक 5 दिन ये बसें चलेंगी। दोपहर 12 बजे से बसों का संचालन होगा। टिकट के लिए लोकल बस स्टैंड पर अलग काउंटर बनाया जाएगा।
रोडवेज के एसएस पटेल सिंह ने बताया कि हर साल मेले के समय हजारों श्रद्धालु हिसार से गोगामेड़ी पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन या अन्य साधनों से सफर करते हैं लेकिन भीड़ को देखते हुए रोडवेज स्पेशल बसें चलाता है। इस बार भी श्रद्धालुओं को सीधे गोगामेड़ी तक पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हिसार से गोगामेड़ी का किराया 90 रुपये तय किया गया है। अधिकारी के अनुसार, यह किराया पिछले साल जैसा रहेगा, ताकि श्रद्धालुओं अतिरिक्त बोझ न पड़े।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)