जंगल में आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल खाक (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:58 PM (IST)

होडल (ब्यूरो): गांव पैंगलतू और भिडूकी के बीच जंगल में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से कई किसानों की लगभग 50 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री जगदीश नायर भी मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग को सूचित कराया। जिसके बाद दमकल की दो गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। 

पूर्व मंत्री नायर ने प्रदेश सरकार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। सोमवार दोपहर को गांव पैंगलतू और भिडूकी के जंगल में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई और सैकड़ों ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती चली गई। बाद में दमकल विभाग को सूचित किया गया। जिसक पर दमकलकर्मी नरेंद्र नंदी के नेतृत्व में अवतार,अजीत, देशराज, राजसिंह, निरंजन, बिजेंद्र व नरेश आदि कर्मचारियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आग लगने से किसान जिलेसिंह, वीरन, देशराज, मदन, रवि, रामहरी, रमन,वासुदेव आदि किसानों की लगभग 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री जगदीश नायर भी मौके पर पहुंच गए। नायर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन किसानों की फसल आग लगने से नष्ट हुई है, प्रदेश सरकार उन्हें 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा राशि दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static