पानीपत में आज मिले 50 नए मामले, 7 रिपोर्ट निजी लैब्स व एक ICMR पोर्टल पर मिली

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 07:33 PM (IST)

पानीपत (सचिन): पानीपत जिले में शनिवार को कोरोना के 50 नए मामले सामने आए, जिनमें से 7 रिपोर्ट निजी लैब्स से आई हैं। वहीं 42 मामलों की रिपोर्ट बीपीएस मेडिकल कॉलेज से आई व एक रिपोर्ट आईसीएमआर पोर्टल पर दर्शाई गई है। 

सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया शनिवार को जिले में 52 केस पॉजिटिव मिले हैं और 40 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं पीजीआई रोहतक में पानीपत वासी 50 वर्षीय और स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में पावटी गांव के 62  साल के पुरुष की मौत हुई है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। पॉजिटिव केसों में सेक्टड 11 से 1,रामनगर से 1,मॉडल टाउन से 1, एनएचबीसी से 1, पटेल नगर से 3, तहसील नगर से 1, कुटानी के नजदीक से 1, खुखराणा से 1, राजलूगढ़ी से 1, बला से 1, अहीर माजरा से 1, नोहरा से 1, दीपालपुर से 1, आठ मरला से 2, कप्तान नगर से 1, पुलिस लाइन से 1, सिकंदर माजरा से 1, सोधापुर से 1, दीवान नगर से 1, शांति नगर से 1, वार्ड 24 से 1, अठावलपुर से 1, जगजीवन राम कॉलोनी से 1, जावा कॉलोनी से 3, चावला कॉलोनी से 1, सीठाना से 1, विकासनगर से 3, जोशी गांव से 1, पुरेवाल से 3, स्थानीय एचएसवीपी सेक्टर से 1, पूठर गांव से 1, इंसार चौक से 1, नई सब्जी मंडी से 1, थर्मल कॉलोनी से 4, सेक्टर 13-17 से 1, दलबीर नगर से 1 व पानीपत में अन्य स्थानों से भी केसों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 19 हजार 147 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं। जिनमें से 17 हजार 65 की रिपोर्ट नेगटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को भी इनमें से 483 सैंपल भेजे गए हैं। शनिवार को 121 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 895 रिपोर्टस का परिणाम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। इस तरह पानीपत में अब तक कुल 1207 केसों में 449 केस एक्टिव हो गए हैं, 741 केस रिकवर हो चुके हैं और अब तक 17 मौतें हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static