हरियाणा के इस जिले में 5 हजार लोगों को बड़ा झटका, HighCourt ने दिया आदेश
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:05 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले 5 हजार लोगों को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक DLF फेज-एक से लेकर फेज-पांच तक लगभग 5 हजार मकानों को सील किया जाएगा। ये आदेश पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया है।
दरअसल 2021 में दायर याचिका में कहा गया था कि इन मकानों में नक्शे और कब्जा प्रमाणपत्र के उल्लंघन किया गया है। न्यायमूर्ति सुरेशवर ठाकुर और विकास सूरी ने हरियाणा सरकार को दो महीने के भीतर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हरियाणा सरकार को 19 अप्रैल तक उच्च न्यायालय में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करनी होगी।
बताया जा रहा है कि डीएलएफ फेज-तीन में कई मकान 6 से 7 मंजिल ऊंची बन गई है। यहां व्यावसायिक गतिविधियों भी काफी चल रहा है। लोगों का कहना है कि इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)