ड्रेन में करंट लगने से 6 भैंसों की मौत, मालिक ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 01:24 PM (IST)

निसिंग (संजय) : सांभली रोड के पास शुक्रवार करीब 2 बजे ड्रेन में तैर रही 6 भैंसों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना थाना पुलिस व पशु चिकित्सक को की गई जिसके बाद थाना पुलिस व सिविल सर्जन डा. तरसेम राणा ने पहुंच घटना का जायजा लिया। उसके बाद जे.सी.बी. व ट्रैक्टर की सहायता से भैंसों को ड्रेन से बाहर निकाला गया। 

भैंसों के मालिक ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली का करंट लगने से उसकी भैंसों की मौत हुई है। उसने बताया कि शुक्रवार को करीब 1 बजे मैं अपने खेतों में चराने के लिए लेकर गया था। जहां से सभी भैंसे चरती-चरती ड्रेन में घुस गई।

ड्रेन के बीचोबीच खड़े बिजली के खम्भे के पास जाते ही भैंसों को करंट लग गया जिससे ब्लास्ट होने की आवाज भी सुनाई दी जिसके बाद हम दौड़कर भैंसों के पास पहुंचे तो सभी भैंसें मृत अवस्था में मिली। इस संबंध में पशु चिकित्सक डा. तरसेम राणा का कहना है कि 6 भैंसों की अचानक ड्रेन के पानी में मौत हो गई है। असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने की वजह से आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। शनिवार को पोस्टमार्टम कर जांच की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static