गौ तस्कर से 6 गौवंश बरामद, गायों की हत्या कर खाल व मांस बेचने के काम करता था आरोपी, फरार

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 10:55 AM (IST)

पुन्हाना (ब्यूरो) : बिछोर थाना पुलिस ने गोकशी पर लगाम लगाते हुए गौ तस्करों के कब्जे से 6 गोवंश को बचाने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने गोवंश को गौशाला भेज एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीआईए स्टाफ में कार्यरत हेड कांसटेबल कृष्ण ने शिकायत में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फारुख निवासी नई गौ तस्करी का कार्य करता है। जोकि गायों की हत्या कर खाल व मांस बेचने के उद्देश्य से हरियाणा से उत्तर प्रदेश ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी गठित कर नाकेबंदी की गई। नाकेंबंदी के दौरान पुलिस ने जांच गाय व एक बछड़ा बरामद किया। जिन्हें छोड़ कर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी फारुख के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके अलावा गोवंश को मरोड़ा गौशाला भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static