नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, ट्रेन की चपेट में आने से 1 सप्ताह में 6 की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 03:09 PM (IST)

पानीपत: शहर में लगातार ट्रेन की चपेट में आने से हादसे हो रहे हैं । पिछले एक सप्ताह में अलग-अलग ट्रेन हादसों में 2 लड़कियों सहित 6 की हुई मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले 1 सप्ताह के दौरान अलग-अलग ट्रेन हादसों में 2 लड़कियों सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से राजनगर फाटक की अगर बात करें तो राज नगर फाटक के पास दो लड़कियों और दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है । आज व कल मतलौडा और दीवाना रेलवे स्टेशन के पास भी दो की मौत हुई है। जिसकी सूचना दिल्ली रेलवे विभाग तक पहुंची और अकेले राज नगर फाटक के पास 1 सप्ताह के दौरान चार की मौत होने से रेलवे विभाग भी चिंतित हैं ।
पानीपत में लगातार ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके हैं और लंबे समय से आजाद नगर व राजनगर के साथ कृष्णपुरा के लोगों की मांग है कि आजाद नगर रेलवे फाटक के पास व राजनगर फाटक के पास अंडरपास या रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाए तो ताकि लोग ट्रेन की चपेट में आने से बच सकें।