अफीम तस्करी मामले में तीन फौजी सहित 6 लोग काबू, मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी बाकी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 12:00 PM (IST)

कैथल(सुखविंद्र): फौजी का नाम आते ही सिर वैसे ही फक्र से ऊंचा हो जाता है लेकिन कुछ फौजी गलत काम करके फौजी की इस वर्दी को दागदार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ कैथल में घटित हुआ जहाँ तीन फौजी नशा तस्करी में लिप्त पाए गए। कैथल की सीआईए-2 पुलिस ने एक अफीम नशा तस्करी के गिरोह को पकड़ा है जिसमे तीन फौजी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य सप्लायर को काबू करना बाकि है। 22 दिसंबर को पुलिस ने नाका लगाकर एक वरना गाडी नंबर PB31F 8117 से 3.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ में पता चला की उनके सगे-सम्बन्धी फौजी हैं जो उन्हें राजस्थान से अफीम लाकर देते थे और वो यहां सप्लाई करते थे।
घटना के अनुसार पटिआला निवासी गुरप्रीत, कर्मजीत व रविंद्रपाल नामक तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की जिसमे पता चला की गुरजीत व युद्धवीर जो तीन साल से आर्मी में हैं और राजस्थान के नसीराबाद में ड्यूटी है जो उन्हें राजस्थान से अफीम लाकर देते थे। दोनों फौजी आगे तीसरे फौजी यानी करणाराम नायब सूबेदार से अफीम लाते थे जो उन्ही का सीनियर अफसर है। पूछताछ में ये भी पता चला है की ये पहली बार ही अफीम लाये थे यानी इस काम में बिलकुल नए थे। जांच में ये भी पता चला है की ये 5 किलोग्राम अफीम लाये थे जिसमें से डेढ़ किलोग्राम बेच चुके हैं। अब पुलिस को मुख्य सप्लायर की तलाश है जिससे नायब सूबेदार करणाराम अफीम लेकर आगे दूसरे फौजियों के जरिये आगे सप्लाई करता था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका : कोविड-19 टीका नहीं लगवाने की वजह से हजारों सैनिकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार

आज का दिन सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

HPSSC ने घोषित किया विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षा का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

FATF से बचने के लिए पाक की नई चाल, मुंबई हमले के मास्टर माइंड मीर को सुनाई 15 साल जेल की सजा