पानीपत में स्कूली बच्ची की वाटर पार्क में डूबने से मौत, जिम्मेदारों की लापरवाही ने ली मासूम की जान

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 08:38 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): शोदापुर स्थित किंगलैंड वाटर पार्क में एक दर्दनाक घटना घटी है। वाटर पार्क में एक स्कूली बच्ची की डूबने से मौत गई। बच्ची की पहचान 6 वर्षीय हितैषी जैन के रूप में हुई है। वह द्रोणाचार्य स्कूल से वाटर पार्क घूमने आई थी। बताया जा रहा है कि द्रोणाचार्य स्कूल से स्कूली बच्चों का एक ग्रुप आया था। इस ग्रुप में मृतक 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल थी। 

PunjabKesari

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ओमवीर ने बताया करीब 3 बजे का मामला है।बच्ची की तरफ ध्यान न देने की वजह से ये हादसा हुआ है। मामले में वाटर पार्क संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि वह स्वयं बच्ची को अस्पताल लेकर गए थे। बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और उसका शरीर नीला पड़ चुका है। 

PunjabKesari

हालांकि बच्ची के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। उसका पोस्टमार्टम शुक्रवार होगा। 6 वर्षीय मासूम की जान एक लापरवाही से चली गई। मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन स्कूल से आने ग्रुप की जिम्मेदारी शिक्षकों की भी उतनी ही होती है, जितनी की वाटर पार्क संचालक की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static