दर्दनाक हादसे में गई 6 युवकों की जान, देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे घर

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 10:46 AM (IST)

आदमपुर : आदमपुर अग्रोहा रोड पर वीरवार रात बड़ा हादसा हो गया जहां नीम अड्डा के पास गाड़ी पलटने से छह युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है। 


देर रात शादी से लौट रहे थे घर 

बताया जा रहा है कि यह सभी आदमपुर खंड के गांव किशनगढ़ खारा बरवाला के निवासी है तथा सभी देर रात शादी से घर लौट रहे थे।  सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस सभी आदमपुर नागरिक अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने छह युवकों को मृत घोषित कर दिया व गंभीर रुप से घायल एक युवक को अग्रोहा रैफर किया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

मृतक युवकों की पहचान सागर 23 साल पुत्र राम सिंह खटीक वासी खारा बरवाला, शोभित उम्र 22 साल पुत्र कुलवंत जाति नायक वासी खारा बरवाला, अरविंद उम्र 24 साल पुत्र राय सिंह जाति जाट वासी किशनगढ़, अभिनव 22 साल  पुत्र अटल वीर जाति जाट वासी किशनगढ़, अशोक 25 साल पुत्र मुंशीराम नायक वासी किशनगढ़, दीपक 23 साल पुत्र दलवीर जाति चमार वासी किशनगढ़ के रुप में हुई है। इनके शवों को नागरिक अस्पताल मंडी आदमपुर में रखवाया गया है। भुनेश 25 साल पुत्र राम निवास जाति खटीक वासी सूरतगढ़ राजस्थान जीवित है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static