600 रुपए लेकर गर्भपात करती डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार(video)

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:54 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): लिंगानुपात में प्रदेश में पहले नंबर पर रहने वाले पानीपत में स्वास्थ विभाग की टीम ने सिमरन नर्सिंग होम में छापेमारी कर गर्भपात करने वाले गिरोह का भड़ाफोड़ किया है, पुलिस ने डॉ सुधीर बत्रा डिप्टी सीएमओ की अगुवाई में टीम बनाकर नर्सिंग होम पर रेड की जहां से पुलिस ने रंगे हाथों डॉ सिमरन को गर्भपात करते हुए एमटीपी किट व 1000 रूपए समेत गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस को अंग्रेजी दवाइयों का भंडार भी मिला है।  
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  इलाके में एक क्लीनिक पर  अवैध तरीके से गर्भपात करने का काम किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम कर गठन किया । डॉ शालनी मेहता को नकली ग्राहक बनाकर अस्पताल में भेजा गया। जहां अारोपी ने गर्भपात करने के लिए 600 रूपये की मांग की, जिसके तुरंत बाद ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुमन लता ने रेड कर कार्रवाई करते हुए अारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
डॉ सुधीर ने बताया की डॉ सिमरन के पास बीएमएस की डिग्री हैं।  उनके पास पास एमटीपी किट व् अंग्रेजी दवाई रखने के लिए लाइसेंस नही हैं इस नर्सिंग होम पर दवाईया अवैध रूप से रखी हुई थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static