करनाल: फिर पैर पसार रहा कोरोना, 7 बैंक के कर्मचारियों सहित 7 बच्चे चपेट में आए

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 01:59 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य):  जैसे जैसे मार्च का महीना आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे पिछले साल का मार्च महीना याद आना शुरू हो गया है  क्योंकि पिछले साल मार्च में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। करनाल में आज 64 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए हैं , वहीं करनाल में एक्टिव केस की संख्या 295 है । करनाल के काछवा में सीनियर सेकंडरी के 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद स्कूल को सेनेटाइज करवाया जा रहा है और स्टाफ के कर्मचारियों समेत टीचर्स और बाकी बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं, वहीं तरावड़ी के SBI बैंक में कोरोना के एक साथ 7 मामले सामने आए हैं , जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बाकी सभी स्टाफ के कर्मचारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं और बैंक को 1 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 

कोरोना के मामले लगातार आगे आ भी रहे हैं और बढ़ भी रहे हैं और इनका असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। क्योंकि जबसे स्कूल खुले हैं तबसे वहां मामले देखने को मिल रहे हैं। बहराल कोरोना से बचना है तो सावधानियां बरतनी ज़रूरी हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static