महिला ने धोखाधड़ी कर व्यक्ति को लगाई 65 हजार की चपत, मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 01:11 PM (IST)

रोहतक (किन्हा) : जिले में लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर महिला मित्र बनकर एक व्यक्ति को 65 हजार रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैक्टर 1 निवासी राजीव दलाल ने बताया कि कुछ दिन से एक महिला उसकी मित्र बनकर बात कर रही थी। काफी दिनों तक दोनों के बीच बातचीत होती रही और महिला ने इंडिया आने की बात कही। 3 दिन पहले महिला ने कहा कि वह मुम्बई पहुंच रही है और उसके बाद दिल्ली आएगी। उसके बाद महिला का फोन आया कि उसके बेटे की तबीयत खराब हो गई है वह खाते में कुछ पैसे डलवा दे।

पीड़ित ने महिला के खाते में करीब 65 हजार रुपए डलवा दिए। फिर जब पीड़ित ने महिला के पास फोन किया तो महिला ने फोन किसी युवक को दे दिया। युवक ने पीड़ित से 10 लाख रुपए की मांग की और उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ित को जब अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static