7 पार्षदों व इनेलो हलका प्रधान ने ज्वाइन की JJP, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी को उचाना व समालखा में उस समय बड़ी सफलता मिली। जब उचाना नगरपालिका के पांच, समालखा नगरपालिका के दो पार्षदों और समालखा से इनेलो के शहरी हलका प्रधान लेखराज खट्टर ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सातों पार्षदों और इनेलो हलका प्रधान को जेजेपी का पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा और उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। डिप्टी सीएम ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।

जेजेपी में शामिल होने वालों में उचाना नगरपालिका वार्ड नंबर छह से पार्षद भारत भूषण, वार्ड नंबर चार से पार्षद प्रतिनिधि राजेश, वार्ड नंबर 13 से पार्षद राममेहर, वार्ड नंबर आठ से पार्षद कपिल तथा वार्ड नंबर 10 के पार्षद विक्रम हैं। इनके अलावा समालखा से इनेलो के शहरी अध्यक्ष लेखराज खट्टर, समालखा नगरपालिका के वार्ड 10 से पार्षद मनीष बेनीवाल, वार्ड 11 से पार्षद प्रतिनिधि विपिन छाबड़ा ने जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

जेजेपी परिवार के सभी नए सदस्यों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है और जेजेपी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे वह बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर पानीपत जिला अध्यक्ष सुरेश काला, प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, समालखा हल्का अध्यक्ष बिजेंद्र करहंस, शहरी अध्यक्ष सुभाष धीमान, नरेंद्र सूरा आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static