1 महीने में 7 बार टूटी माईनर, प्रशासन को नहीं कोई परवाह (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 01:07 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): सांखौल गांव के पास एक बार फिर माईनर आज सुबह अचानक टूट गई है। बता दें 1 महीने में 7 बार यह माईनर टूट चूकी है। वहीं माईनर टूटने से देवीलाल पार्क में काफी पानी भर गया है, जिसके चलते पार्क में सैर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करने पड़ा। हैरानी की बात ये है कि संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद माइनर टूटने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बता दें कि बहादुरगढ़ माईनर शहर के बिलकुल बीच से गुजरती है।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, miner, no care administration

इसी के जरिए पूरे बहादुरगढ़ शहर को पीने का पानी मिलता है। इसके टूटने से अब पानी घर तक पानी नहीं पहुंचेगा। जिसके कारण शहर में पीने के पानी की किल्लत बढ़ सकती है। माइनर में कई जगह दरारें है। पहले भी यह माइनर कई बार इसी जगह से टूट चुकी है। गनीमत यह है कि यह माईनर पार्क की ओर से टूटी। अगर यह माइनर दूसरी तरफ टूट जाती तो शहर के सबसे पॉश रिहइशी सैक्टर 6 में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, miner, no care administration

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि माईनर यहां से बार बार टूटती रहती है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। माइनर की टूटने वाली जगह पर मिट्टी से भरे कट्टे लगा कर काम चला लिया जाता है। इसका स्थाई समाधान करने की और अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। लोगों ने प्रशासन से माइनर की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि बार बार पार्क में पानी ना भरे।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, miner, no care administration


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static