मासूम शर्मा के शो में हत्या का मामला: 7 युवकों पर आरोप तय, अब होगी ये कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 06:18 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए हत्या के मामले में जिला अदालत ने 7 आरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला करीब 6 महीने पहले का है, जब हरियाणा के लोकप्रिय गायक मासूम शर्मा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उसी दौरान हुई झड़प में एक युवक आदित्य ठाकुर की हत्या कर दी गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना में 7 युवक शामिल थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के नाम ऋतिक, प्रेम भानू, हर्ष उर्फ हर्ष, उदय, तुषार, राघव, लविश और साहिल बताए गए हैं। अब इन सभी पर हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा।
बुधवार को अदालत ने सभी आरोपियों पर आधिकारिक रूप से आरोप तय किए, जिसके बाद अब सुनवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। यह मामला यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था और आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)