रोहतक-मेवात को छोड़ 20 जिलों की 704 ग्राम पंचायतें नहीं बेचना चाहती शराब, देखिए लिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 09:05 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा आबकारी एवम कराधान विभाग द्वारा ग्राम सभाओं के ठेके न खोलने के प्रस्ताव के अधिकार के तहत 22 जिलों में 704 ग्राम पंचायतों ने रेजुलेशन पास करके भेजें हैं कि उनके क्षेत्रों में शराब की बिक्री नए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रतिबंधित रहे। जिनमें अम्बाला से 11, भिवानी से 122, फरीदाबाद से 8, फतेहाबाद से 30, गुरुग्राम ईस्ट से 2, गुरुग्राम वेस्ट से 23, हिसार से 56, जगाधरी से 20, झज्जर से 34, जींद से 90, कैथल से 27, करनाल से 64, कुरुक्षेत्र से 7, नारनौल से 69, पलवल से 34, पंचकूला से 3, पानीपत से 50, रेवाड़ी से 85, सिरसा से 11, सोनीपत से 37 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। दो जिले मेवात व रोहतक ऐसे हैं जहां की एक भी ग्राम पंचायत ने रेजुलेशन नहीं भेजा है।

PunjabKesari, Haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static