फतेहाबाद में 76 प्रतिशत हुआ मतदान, उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 08:14 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए तीसरे तरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गए। शाम 6 बजे तक जिले में 76 प्रतिशत वोटिंग हुई। फतेहाबाद के भट्टू ब्लॉक में सबसे अधिक 78.5 प्रतिशत और टोहाना में ब्लॉक में 74.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बता दें कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबर 7 बजे शुरू हुआ था। जिले के सात ब्लॉकों में 123 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने मिला। प्रशासन द्वारा सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए। 27 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)