Haryana Board: 10वीं हिंदी और डीएलएड की परीक्षा में नहीं थम रहे नकल के मामले, अब तक 79 केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 02:23 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। परीक्षाओं को शुरू होने के बाद से अब तक कई परिक्षाएं रद्द हो चुकी है। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शनिवार को हुई दसवीं के हिंदी और डीएलएड की परीक्षा में नकल के 79 मामले दर्ज किए गए।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड सचिव के उड़न दस्ते द्वारा सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 14 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि उड़नदस्तों द्वारा नकल के 65 मामले दर्ज किए गए।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को 1414 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं के 3,04,608 एवं डीएलएड की परीक्षा में 412 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेशभर के प्रमुख केंद्र अधीक्षकों को नकल रोकने के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस हां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static