कोरोना वायरस से हरियाणा में 17वीं मौत, इस जिले में अब तक हो चुकी हैं 7 मौतें

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 06:26 PM (IST)

फरीदाबाद (पूजा शर्मा): हरियाणा में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब 1200 के ऊपर पहुंच चुका है, जिनमें 65 प्रतिशत से अधिक मरीजों को रिकवर कर लिया गया है। लेकिन आज प्रदेश के जिले फरीदाबाद में कोरोना वायरस के मरीज की मौत हो गई। यह खबर बड़ी ही दुखदाई है कि कोरोना के प्रकोप से उक्त  मरीज अकाल मौत को प्राप्त हुआ। हालांकि, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है, स्वास्थ्य विभाग काबिलेतारीफ है कि वह लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहा है।

वहीं फरीदाबाद में कोरोनावायरस से यह 7वीं मौत हुई है, वहीं प्रदेश में हुई मौतों का आंकड़ा अब 17 पहुंच गया है। वहीं फरीदाबाद जिले में आज 23 नए मामले आए सामने हैं, जिनमें से 3 सुबह और शाम को 20 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 234 हो गई, जिनमें 118 मरीज ठीक  हुए हैं और अब एक्टिव मरीज 98 रह गए हैं। वहीं जिले में 7 मौत भी दर्ज हो गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

shipra rana

Recommended News

Related News

static