Haryana Top10 : हरियाणा के 8 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड का हरियाणा कनेक्शन, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 10:04 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में अब एप्पल मोबाइल की बैटरी बनाई जाएगी। जापान की कंपनी गुरुग्राम के मानेसर में बड़ी फैक्ट्री लगाने जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी एप्पल हरियाणा में इसकी लिथियम आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी। इसके लिए जापान की कंपनी चरणवद्ध तरीके से 6 से 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

राजस्थान के गोगामेड़ी हत्याकांड का हरियाणा कनेक्शन, पुलिस ने दो शूटरों को किया गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार किया है।

तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की राज्यसभा संसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात

तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज दिल्ली पहंचे। यहां उन्होंने राज्यसभा संसद दीपेंदर हुड्डा से मुलाकात की। गौर रहे कि तेलंगाना में पहली बार सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार यानी कल आयोजित हो रहा है।

अनिल धंतौड़ी ने की कांग्रेस में वापसी, बीजेपी को कहा अलविदा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एंव शाहाबाद मारकंडा से पूर्व विधायक अनिल धंतोडी ने  रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में  फिर से कांग्रेस में घर वापसी की है|

सोनीपत : लघु सचिवालय के बाहर किसानों का हल्ला बोल, मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरियाणा में किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। आज भी सोनीपत के लघु सचिवालय के बाहर किसान संगठन जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए, प्रदर्शन करते हुए नजर आए।

किसान आंदोलन के दौरान एक भी FIR दर्ज नहीं हुई, क्योंकि किसानों की सोच का आदमी ऊपर बैठा हैः दुष्यंत

किसान आंदोलन के दौरान एक भी किसान पर केस दर्ज नहीं हुआ। क्योंकि किसानों की सोच रखने वाला आदमी ऊपर बैठा था। राज में हिस्सेदारी होने से किसानों को काफी फायदा हुआ। मैनें एक मुहिम शुरू की थी कि फसल बीमा का पैसा सीधा किसानों के खाते में जाए।

सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति को पत्र देकर रखी ये मांग

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा के सभापति को नोटिस दिया है। इस नोटिस में सुशील ने लिखा है कि ई़डी (ED) और सीबीआई (CBI) का दुरप्रयोग पर विस्तृत चर्चा हो इसके लिए नोटिस दिया है। 

गठबंधन पर कोई संशय नहीं, राजनीति में भविष्य का कुछ नहीं पता  : नैना चौटाला

जजपा विधायक नैना चौटाला की बेटा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का सीएम न बन पाने की टीस है। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन सीएम बनाने का फैसला करेगी, मां होने के नाते बेटा को हरियाणा का सीएम देखना चाहती हूं।

गोहाना में वैगनआर कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

गोहाना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांव कथुरा से काहल्पा के रास्ते में वैगनआर कार में आग लग गई। कार में चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। 

जेल में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने उठाया खौफनाक कदम, पोक्सो एक्ट में काट रहा था सजा

कैथल के जिला कारागार में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक जेल में पॉस्को एक्ट में बंद थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कृषि मंत्री के बयान पर जींद में महापंचायत 9 को, लिया जा सकता है कोई बड़ा फैसला

सर्वखाप पंचायत मंच जिला जींद के बैनर तले आगामी नौ दिसंबर को जींद शहर में रेलवे रोड पर स्थित जाट स्कूल में जिलाभर की खाप पंचायतें एकत्रित होंगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static