संदीप हत्याकांड का 8वां आरोपी गिरफ्तार, रंजिशन की गई थी हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 11:31 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: थाना के.यू.के. पुलिस ने संदीप हत्याकांड के 8वें आरोपी राजीव कुमार जिला कैथल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार कारागार भेज दिया है। एस.पी. राजेश दुग्गल ने बताया कि 2 जुलाई 2019 को राहुल निवासी गांव ढांड जिला कैथल ने थाना के.यू.के. में दी शिकायत में बताया था कि वह संदीप के साथ मिलकर प्रॉपर्टी का काम करता था।
लगभग 3 माह पहले ढांड में एक शादी थी, जहां राहुल और जितेन्द्र वगैरा उसके दोस्त भी थे। शादी में डी.जे. को लेकर राहुल वगैरा व जितेन्द्र वगैरा में आपस में कहासुनी हो गई थी तो राहुल वगैरा ने जितेन्द्र की रास्ते में टांग तोड़ दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। उसके कुछ दिन बाद जितेन्द्र के भाई प्रवीन ने काला की टांग तोड़ी थी। उसके संबंध में भी थाना ढाण्ड में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद दोनों पक्षों में आपस में पंचायत हुई थी। इस बात को लेकर राहुल वगैरा उनके साथ रंजिश रखने लगे और वो संदीप को काफी समय से जान से मारने की नियत से घूम रहे थे। 2 जुलाई 2019 को वह गाड़ी में उसके दोस्त को मिलने के लिए व अपने 2 लाख रुपए लेने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे।
दोपहर के समय संदीप ने अपने पैसे लिए और गाड़ी में बैठ गए। संदीप गाड़ी चला रहा था और वह उसके साथ साइड में बैठा था। बस स्टैंड खानपुर से पहले दर्शन सिंह के डेरा के सामने कुरुक्षेत्र-ढांड रोड पर पहुंचे ही थे, कि पीछे से एक गाड़ी बोलेरो आई, जिसने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर लगने से संदीप ने गाड़ी को साइड में लगा दिया। तभी बोलेरो गाड़ी से 10/12 लड़के एक दम उतरकर उनकी गाड़ी पर टूट पड़े, जिनके हाथों में देशी कट्टे, गंडासी व सुए थे। राहुल, प्रवीण, काला के हाथों में देशी कट्टे थे और गुरमीत व कपुरा के हाथ में सुआ था और शहवास के हाथ में गंडासी थी। जिन्होंने एक दम संदीप को गोली मारी और सुए व गंडासियों से हमला किया। जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। अपराध शाख वन 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।