फतेहाबाद : नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले 2 दोषियों को 9 साल कैद

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 02:11 PM (IST)

फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में कोर्ट ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले दो दोषियों को सजा का ऐलान किया है। कोर्ट ने दोनों दोषियों को 9-9 साल कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 25-25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।  


जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के एक गांव में पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।  पुलिस ने 24 नवंबर 2015 को आरोपी आकाश उर्फ काचरी व आरोपी सन्नी के खिलाफ केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी 16 साल की बेटी को आरोपी काचरी शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जिसमें आरोपी सन्नी भी शामिल था।शुक्रवार 8 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी आकाश उर्फ काचरी और साजिश में शामिल सन्नी 6 साल कैद की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static