आयुष्मान भारत योजना के तहत 90 हजार लोगों का करवाया उपचार : अनिल विज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 09:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना तहत लगभग डेढ़ वर्ष दौरान प्रदेश के 90 हजार से अधिक लोगों का उपचार करवाया जा चुका है। सरकार ने इन पर करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार मरीजों के उपचार पर होने वाले खर्च के सबसे तेज गति से बिलों की अदायगी करती है ताकि लोगों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश में सबसे पहले बिलों की अदायगी करने वाले प्रदेश के तौर पर पुरस्कृत भी किया है। राज्य सरकार अस्पतालों के बिलों की अदायगी मात्र 3 से 5 दिन में कर देती है,इस कारण से बकाया बिलों की संख्या मात्र 1 प्रतिशत से भी कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static