जेसीबी चालक की लापरवाही से गई 5 साल की बच्ची की जान, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 09:42 AM (IST)
हरियाणा डेस्क. बहादुरगढ़ के सोलधा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक जेसीबी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए 5 साल की बच्ची साक्षी को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची के पिता घनश्याम दास अहिरवार की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने जेसीबी चालक विनय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
घटना 30 सितंबर को सुबह 9 बजे हुई। घनश्याम मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के फिरोजपुर खड़ाई भाटा का निवासी है, सोलधा में राजवीर सिंह के मकान पर किराए पर रहता है और चिनाई का काम करता है। वह अपनी पत्नी माया और दोनों बच्चों लड़के और लड़की साक्षी के साथ सोलधा स्थित गंगा कॉलेज में काम पर गया था।
घनश्याम ने बताया कि जब वे कॉलेज में जेसीबी से सीमेंट के कट्टे लाने लगे, तभी चालक विनय ने तेज गति से जेसीबी को बैक किया। इसी दौरान खेल रही साक्षी को कुचल दिया। घनश्याम ने विनय को आवाज लगाई, लेकिन उसने नहीं सुनी। बच्ची को तुरंत महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल नूना माजरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।