अमृतपाल के समर्थकों का एक कॉल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 10:01 PM (IST)
अंबाला(अमन): खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में हरियाणा पंजाब बार्डर पर शम्भू टोल के नजदीक इकट्ठा होने की एक कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद अंबाला पुलिस ने बार्डर पर सख्ती बढ़ाते हुए भारी पुलिस बलों की तैनाती कर दी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को संदिग्ध मानते हुए पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया।
वहीं डीएसपी ने बताया कि अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जो पंजाब में माहौल बना है। उसी के मद्देनजर यहां भी सतर्कता बरती जा रही है। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें और ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए। साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील भी की जा रही है। लोगों से शरारती तत्वों से सावधान रहने की भी सलाह दी जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Sohna : बीच सड़क स्टंट करने वाले 3 युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बना रहे थे वीडियो