अलवर में सरपंचों से भरी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर एक की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:09 PM (IST)

फरीदाबाद(पूजा/अनिल): शहर के अलवर में सरपंचों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि एक कार में सवार होकर बिंजो पुर के सरपंच जावेद, सिरोही के सरपंच सूरजमल, गांव फतेहपुर के पूर्व सरपंच जैद और गांव टिकरी खेड़ा के पूर्व सरपंच तैय्यब फरीदाबाद से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान सिरमोहर पुलिया के पास मुम्बई एक्सप्रेसवे पर दोपहर लगभग 2.30 बजे गाड़ी के अगला टायर पंचर होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें जावेद की मौत हो गई,जबकि 3 लोग घायल हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)