पिहोवा में कंबाइन ने गिराए खंभे, 2 बच्चे नीचे दबने से घायल...हादसे के बाद चालक मौके से फरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:04 PM (IST)

कुरुक्षेत्रः पिहोवा में एक कंबाइन हार्वेस्टर ने सोमवार को बिजली के तीन खंभे तोड़ दिए, जिसके नीचे दबकर दो बच्चे घायल हो गए। स्वजन दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए, जहां से एक को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे को पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर किया गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

गांव चैनलहेड़ी के निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह शाम को अपने काम से लौट रहा था। उसके आगे एक कंबाइन तेज गति से चल रही थी। जब कंबाइन उसके गांव में पहुंची, तो चालक ने ध्यान नहीं दिया, जिससे बिजली की तारें उसमें फंस गईं। कंबाइन में तारें फंसने के कारण तीन बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। खेल रहे दो बच्चे, लक्की और वंश, खंभे के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को खंभे के नीचे से निकाला। लक्की के सिर में गंभीर चोट आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static