सवा दो किलो गांजे के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 05:02 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले के थाना सदर नरवाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गांव बिधराना के पास से एक नशा तस्कर को 2 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकुश पुत्र रलदू उर्फ काला वासी बिधराना, जींद के रूप में हुई है। 

थाना सदर नरवाना पुलिस की एक टीम उपनिरीक्षक/थाना प्रबंधक बलवान सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डे के नजदीक बिधराना गांव में मौजूद थी। टीम को  सूचना मिली की अंकुश पुत्र रलदू उर्फ काला वासी बिधराना गांजा बेचने का धंधा करता है और अभी बस अड्डा बिधराना के पास गांजा बेचने के लिए आने वाला हैl एसआई बलवान सिंह ने खूफिया सूचना बारे में तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर रेड की। शक की बिना पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की  तलाशी ली गई तो उसके पास  से 2 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static