ट्रेन के आगे कूदा शराब के नशे में धुत व्यक्ति, दो हिस्सों में कटा मृतक का शरीर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 06:15 PM (IST)

पानीपत(सचिन): जिले में असंध फ्लाईओवर के पास शराब के नशे में धुत एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के नीचे आने से युवक का शरीर दो हिस्सों में कट गया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन में बैठे लोगों ने चिल्ला कर युवक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जांच अधिकारी जसबीर ने बताया कि युवक शराब के नशे में था, जिसने जानबूझकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुट गई है, ताकि मामले में आगामी कार्रवाई की जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)