बैग की दुकान में लगी भीषण आग, बालकनी से शुरू हुई आग ऊपरी मंजिल पर फैली
punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:57 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में रेलवे रोड पर स्थित एक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। शार्ट सर्किट के कारण पहले दुकान के ऊपरी मंजिल की बालकनी में रखें सामान में आग लगी और देखते ही देखते दुकान के अंदर रखे सामान तक आग फैल गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में रखे लाखों रुपए के लेडीज पर्स और बैग जलकर राख हो गए हैं।
दुकान का सामना बचाने के लिए लोगों ने दुकान की निचली मंजिल का ताला तोड़कर सामान बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गई। जिसकी वजह से आसपास की दुकानों में आग नहीं फैल पाई। दुकान में पहले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया और बाद में आग की भीषण लपटों ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दुकान के अंदर जाने का रास्ता नहीं था इसलिए दुकान का ताला तोड़कर अंदर से जाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और काफी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?