शार्ट सर्किट के चलते, गुरुग्राम लघु सचिवालय के लिफ्ट सिस्टम में लगी आग
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 04:28 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): गुरुग्राम के लघु सचिवालय के लिफ्ट एरिया में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर, सचिवालय की पांच नंबर लिफ्ट एरिया में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जिस वक्त आग लगी तब लिफ्ट सेकंड फ्लोर पर जा रही थी। गनीमत रही कि उस समय लिफ्ट के अंदर कोई मौजूद नहीं था। लिफ्ट सिस्टम में आग लगने से लिफ्ट को ओप्रेट करना संभव नहीं था। ऐसे में यदि उस दौरान कोई लिफ्ट में मौजूद होेता तो उन्हें बाहर निकालना मुश्किल होता। लिफ्ट एरिया में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)