कपड़े की दुकान में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 01:41 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): गुरुग्राम सदर बाजार में कपड़े की दुकान आग की भेंट चढ़ गई। इस घटना में दुकान के अंदर रखा कपड़ा जलकर खाक हो गया। यह घटना सुबह 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही आधा दर्जन दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं। फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।