Murder: कनाडा में कुरुक्षेत्र की रहने लड़की की बेदर्दी से हत्या, कमरे में घुसकर मारा चाकू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 05:36 PM (IST)
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की कनाडा में हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने कमरे में घुसकर चाकु मारकर उसे मौत की घाट उतारा है। युवती पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी। परिजनों ने युवती का शव वापस भारत लाने के लिए अपील की है। मृतक की पहचान सिमरन नाम से हुई है। जोकि ठसका मीरंजी गांव के रहनी वाली है। इस मामले को लेकर ठसका मीरांजी गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह गुराया ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले बगीचा सिंह की बेटी स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी।
इस मामले में ये जानकारी हासिल हुई कि जिस रूम में सिमरन रह रही थी। उस वक्त रात के समय कुछ हमलावर वहां पर आए और उसकी चाकू से हत्या कर दी। वहीं, उसके साथ कमरे में एक भाई-बहन भी रह रहे थे, जिन्हें भी हमलावरों ने घायल कर दिया था। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस खबर को मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया है। वो रो-रोकर काफी पागल हो रहे हैं। पीड़ित परिवार के साथ इस वक्त पूरा परिवार खड़ा हुआ है। वो अपनी बेटी का शव लाने के लिए मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।