Sonipat: युवक का हत्यारा निकला दोस्त, कर्ज उतारने के लिए रची थी लूटपाट की साजिश, विरोध करने पर की थी हत्या...मुठभेड़ में 3 बदमाश काबू
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 08:55 AM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : 8 जनवरी की ठंड भरी रात को सोनीपत के गांव मल्हा माजरा के मकान में छह युवक दीवार फांद कर घुसे और एक के बाद एक कमरों की तलाशी में लग गए। उन्हें वहां से जो भी कीमती सामान मिला, वहीं उठाना शुरू किया। जैसे ही इस मकान में सो रहे मां बेटे की आंख खुली तो दोनों ने उन छह युवकों का विरोध करना शुरू किया तो पहले उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और उसे एक कमरे बंद कर दिया। उसके बेटे साहिल ने जब उनका विरोध जारी रखा तो उन्होंने साहिल पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए, क्योंकि साहिल ने उनमें से एक आरोपी को पहचान लिया था और वह कोई और नहीं एक समय उसका मित्र रहा। गांव नाहरा का रहने वाला शेखर था।

इस वारदात में साहिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, लेकिन सोनीपत पुलिस के सामने चुनौती थी कि कैसे इस मामले से पर्दा उठाया जाए। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले में क्राइम ब्रांच की एक नहीं दो नहीं बल्कि कई टीमों को जांच सौंपी तो क्राइम ब्रांच कुंडली और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की संयुक्त टीमों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई सीसीटीवी खंगालने शुरू किए और आखिरकार पुलिस ने कल इस मामले में शाहनवाज नाम के एक आरोपी को धर दबोचा तो इस मामले में सभी आरोपियों की पहचान होती हुई चली गई। क्राइम ब्रांच कुंडली और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के जवानों ने मुख्य सरगना शेखर और उसके साथियों को पकड़ने का प्लान बनाया तो पुलिस को सूचना मिली कि शेखर और शफीक गांव मल्हा माजरा में साहिल के घर की रेकी करने आ रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को फिर से अंजाम दे सकते है तो उन्होंने दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछा डाला। जब दोनों जैसे ही गांव मल्हा माजरा की तरफ बढ़े तो क्राइम ब्रांच की टीमों ने उन्होंने घेरने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस पर गोलियां चला दी तो जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोलियां लगी। अब दोनों का इलाज सोनीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

कर्ज को उतराने के लिए रच डाली पूरी साजिश
आपको बता दें कि शेखर ने ही पूरी वारदात की साजिश रची थी और शेखर सुनार का काम करता था उसने ही साहिल की शादी के आभूषण तैयार किए थे उसे पता था कि साहिल के घर में कितने सोने के आभूषण रखे होगे और उसने अपने ऊपर हुए कर्ज को उतराने के लिए इस संगीन वारदात को करने के लिए पूरी साजिश रच डाली।
वहीं सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे और डीसीपी ईस्ट प्रबिना पी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मल्हा माजरा में साहिल नाम के युवक के घर में डकैती डालने और उसकी हत्या करने के आरोपियों के साथ क्राइम ब्रांच कुंडली और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई है और इसमें शेखर निवासी गांव नाहरा और शफीक निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली को पैर में गोलियां लगी है। शेखर ने लालच में आकर साहिल के घर पर अपने साथियों के साथ डकैती डाली थी और साहिल के विरोध करने पर हत्या की थी। इसमें एक आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि तीन आरोपी अभी फरार है जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शेखर ने ही लालच में आकर इस वारदात की साजिश रची थी और पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)