जूनियर नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स: 400 मीटर रिले में गोल्ड जीतकर गांव पहुंचे खिलाड़ी का जोरदार स्वागत(v

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:40 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):   22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कोयम्टूर (तमिलनाडु ) में आयोजित हुई जूनियर नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्सक गेम में 400 मीटर रिले में सिकंदरपुर माजरा गांव के रहने वाले उमेश शर्मा ने गोल्ड जीतकर अपने व अपने गांव का नाम रौशन किया है। 

गोल्ड मेडल जीतकर गांव पहुंचे उमेश का ग्रामीणों ने नोटों व फूलों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उमेश ने कहा कि वह आगे दो महीने के बाद रांची में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप की तैयारी कर उसमें भी गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता है।
PunjabKesari
उमेश के कोच सोमबीर ने बताया कि उमेश व एक और रोहतक के रहने वाले खिलाड़ी ने अलग-अलग रिले में गोल्ड मेडल जीते है। जिससे वो बहुत खुश है। दोनों खिलाड़ियों का आगे रांची में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप में सिलेक्शन हुआ है। जिसकी तैयारी इन्होंने शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static