पानीपत में सूदखोर की प्रताड़ना से एक और व्यक्ति परेशान, कहा- न्याय नहीं मिला तो...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के सौधापुर गांव में सूदखोरी का एक और मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति सूदखोर की धमकियों और अत्यधिक ब्याज वसूली से परेशान होकर न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। इसके बावजूद उसे न्याय नहीं मिल रहा।

पीड़ित प्रफुल्ल ने बताया कि उसने अपने छोटे कारोबार के लिए 14 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन ब्याज दर स्पष्ट नहीं बताई गई थी। अब सूदखोर राकेश उससे 10 प्रतिशत मासिक ब्याज के हिसाब से रकम वसूल रहा है।

पीड़ित ने बताया कि वह अब तक करीब 13.5 लाख रुपये वापस कर चुका है, फिर भी सूदखोर उस पर 50 लाख रुपये और देने का दबाव बना रहा है। प्रफुल्ल का आरोप है कि स्थानीय नेताओं के दबाव के कारण पुलिस उसकी शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रही। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद मामला अनसुना रह गया।

बेबस प्रफुल्ल ने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह हरियाणा डीजीपी से शिकायत करेगा और अंतिम उपाय के रूप में आत्महत्या करने को मजबूर होगा। बता दें कि हाल ही में पानीपत में एक किसान की सूदखोरों की प्रताड़ना से मौत हुई थी, जिससे यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static