पानीपत में सरेआम गुंडागर्दी, हमलावरों ने बीच सड़क युवक को चाकुओं से गोदा, पुरानी रंजिश का लिया बदला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 02:47 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीच सड़क एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया गया। हमलावरों ने युवक को चारों ओर से घेरकर चाकुओं से गोद दिया और मौके से फरार हो गए। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। कुछ दिन पहले घायल युवक और हमलावरों के बीच कहासुनी हुई थी, उसी विवाद का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।

हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फरार हमलावरों की तलाश जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static