करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जड़ा थप्पड़, केस दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 11:32 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कंवर सूरजपाल अम्मू को पवन वर्मा नामक व्यक्ति ने उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब वह सोहना पलवल रोड स्थित एक धर्मशाला में रसम पगड़ी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस घटना के बाद आरोपित पवन वर्मा मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार इस मामले में सूरजपाल अम्मू की ओर से सोहना थाने में शिकायत दी गई है कि पवन वर्मा ने उनको कट्टे के बट से मारा और जान से मारने की धमकी दी है। इस शिकायत के आधार पर सोहना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला उर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, पवन वर्मा पेशे से अध्यापक है। इस समय वह पलवल में तैनात है। हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी से 2014 में उसकी पत्नी पलक वर्मा विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। रविवार साढ़े चार बजे अग्रसेन भवन में लोहिया वाड़ा के रहने वाले ओमप्रकाश सिंगला (75) की शोक सभा एवं रस्म पगड़ी थी। जहां पर पवन वर्मा पहले से मौजूद था। सूरज पाल अम्मू को गेट पर आते देख दौड़कर उन पर हमला बोल दिया। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और शिकायत मिलते ही मुकदमा भी दर्ज किया साथ ही आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी इस मामले में एसीपी सोहना प्रवीण कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया