राजकुमार सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 08:19 PM (IST)

गोहाना(सुनील): लोसुपा सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को सोनीपत पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 22 अक्तूबर को फोन कर सैनी को कहा था कि वह गोहाना छोड़ दें नहीं तो जिंदा नहीं बचोगे, गोलियों से भून देंगे। राज कुमार सैनी ने तुरंत इसकी सूचना डीजीपी हरियाणा और एसपी सोनीपत को दी है। 

आरोपी ओमकार पुत्र रोहताश निवासी गगसीना जिला करनाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मोहाना पुलिस ने आरोपी को सोनीपत न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में थाना मोहाना में मामला दर्ज किया था।

इसकी जांच एएसआई अजीत सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई अजीत सिंह ने धमकी देने के आरोपी ओमकार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि राजकुमार सैनी 22 अक्तूबर को सुबह मोहाना के बिट्स कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्र गए थे, वहां जाते समय रास्ते में उन्हें एक धमकी भरा फोन आया। जिसमें उन्हें गालिया दी और जान से मारने की धमकी देते हुए गोहाना को जल्द से जल्द छोडऩे को कहा गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static