2022 में हुई शादी, 2 साल की ही बेटी...संदिग्ध परिस्थिति में बाथरूम के अंदर मिली युवती
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 03:29 PM (IST)
फरीदाबादः सेक्टर-56 आशियाना फ्लैट में 23 वर्षीय विवाहिता मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में बाथरूम के अंदर मृत पाई गई। उसके पिता ने पति व अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता के पिता नहरपार निवासी राजू ने बताया कि साल 2022 में बेटी संगीता की शादी आ शियाना फ्लैट सेक्टर-56 में रहने वाले रिंकू के साथ की थी।
रिंकू पेट्रोल पंप पर काम करता है। उनकी दो साल की बेटी है। राजू का आरोप है कि संगीता के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे। वे उनसे कई बार कार व रुपयों की मांग कर चुके थे। मांग पूरी न होने पर संगीता को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। मंगलवार सुबह रिंकू ने उन्हें सूचना दी कि संगीता बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। राजू का कहना है कि वे मौके पर पहुंचे तो बेटी को बाथरूम में पड़े हुए पाया। उनका कहना है कि उसकी गर्दन पर निशान है।