यमुनानगर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:12 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के जठेहड़ी गांव के पास स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक आग भड़क उठी। इस फैक्ट्री में बॉयलर चलाने के लिए बड़ी मात्रा में रखे भूसे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
जानकारी के अनुसार जठेहड़ी गांव के पास इस केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर चलाने के लिए बड़ी मात्रा में रखे भूसे का इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से भूसे में आग फैल गई। तेज हवा और भूसे की भारी मात्रा के कारण आग लगातार फैलती रही, जिससे नियंत्रण कार्य और मुश्किल हो गया।

काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की करीब 4-5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इसके लिए टीम को करीब 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस भीषण आग में फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)