रेवाड़ी में 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग: तीनों फ्लोर पर भरा था लकड़ी का सामान; सारा जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 09:37 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी शहर से सटे गांव रामपुरा में तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। इसके तीनों फ्लोर पर लकड़ी का सामान भरा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूसरे मकानों की तरफ बढ़ती देख आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। सूचना मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

लकड़ी का सामान भरा हुआ था

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के हंसनगर निवासी पप्पू ने रामपुरा में तीन मंजिला मकान लिया हुआ है। इस मकान को उसने एक तरह से गोदाम बनाया हुआ है, जिसके तीनों फ्लोर पर सेटरिंग (लकड़ी) का सामान और तंबाकू के अलावा ड्रम में कुछ अन्य सामान भरा हुआ था। बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीनों फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। मकान से आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच नरेश यादव और पुलिस को दी। सरपंच ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। 

PunjabKesari

मकान में रखा सारा सामान जलकर राख 

वहीं आग के कारण मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि आग किस कारण लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static