तस्वीरें देखकर दहल जाएगा दिल, यमुनानगर में आग का ताड़व, करीब 100 स्कूटियां जलकर राख

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:30 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के जगाधरी बस स्टैंड के समीप कान्हा इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक आग लग गई। यह आग तब लगी जब मालिक शोरूम बंद कर घर जा चुका था। दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन के करीब गाड़ियां पानी की बौछार करने में लगा रखी थी। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि फायर कर्मचारी को शोरूम के अंदर दाखिल होने के लिए पहले शोरूम का कांच तोड़ना पड़ा और फिर अंदर आग की लपटों में लिपटी कई इलेक्ट्रिक स्कूटी पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। यह आग शोरूम से होते हुए गोदाम तक पहुंच गई थी। ऐसे में दोनों तरफ से ही फायर कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे। 

PunjabKesari

शोरूम के अंदर और गोदाम में 100 के करीब इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी जोकि आग की चपेट में आ चुकी है। आग लगने से कई स्कूटी तो पूरी तरह से जलकर राख हो गई और जो बच्ची उनके भी प्लास्टिक और सीट आग से पूरी तरह से जल गई। फिलहाल इस घटना के बाद मालिक कुछ भी कहने के हालात में नहीं है। वहीं फायर कर्मचारी का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है और इस आग से 100 के करीब स्कूटी जलकर राख हुई है। फिलहाल आधा दर्जन के करीब गाडियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manisha

Related News

static