तमंचों की तस्करी करता हुआ एक तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2017 - 04:20 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): शस्त्र निरोधक दस्ते ने एक बीती देर रात नेशनल हाईवे से एक युवक को तमंचों सहित गिरफ्तार किया है। वकील नाम का युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। उसके पास से आठ देसी तमंचे बरादमद किए गए हैं। सोनीपत पुलिस इसे वारदातों को रोकने के लिए अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है।पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी ताकि मुख्य गिरोह सरगना तक पहुंचा जा सके जिसने मौत की फ़ैक्टरी लगा रखी है। 

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाले आरोपी वकील ने बताया कि, वह गरीब है और 500 रूपये के लालच में सोनीपत में अपने साथी के कहने पर हथियार सप्लाई करता था। वह तीन बार सोनीपत में हथियार सप्लाई कर चुका है। इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि हमने बीती देर रात वकील निवासी उत्तर प्रदेश को चरसमि मोड़ नेशनल हाईवे एक से गिरफ्तार किया है। इसके कब्ज़े से आठ देसी तमंचे बरामद हुए है। और ये हथियार सोनीपत में सप्लाई करता था। श्रवण नाम का शख्स जो कि उत्तर प्रदेश का निवासी है जो अवैध रूप से हथियार बनाता है। इन तमंचों की कीमत 50 हज़ार रुपए के लगभग है। और एक तमंचे की कीमत करीब 5000 रुपए है। आज आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे और बातों का खुलासा हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static