तेज रफ्तार ट्रक घर के अंदर घुसा, कमरे में सो रही महिला पर गिरी छत

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 06:20 PM (IST)

करनाल (विकास मैहला): करनाल के नगला मेगा गांव में शनिवार को हादसा हो गया। एक ट्रक घर के अंदर घुस गया, ट्रक के अंदर घुसते ही घर की दीवार और छत गिर गई। जिससे महिला को चोटें आई है, जबकि बच्चे बाल बाल बचे। यह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 

PunjabKesari, haryana

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक रेत लेने के लिए कहीं जा रहा था, जिसके लिए उसने गांव के रास्ते का इस्तेमाल किया। ट्रक तेज रफ्तार में था, चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे ट्रक जाकर घर में घुस गया। घर के कमरे में बच्चे और महिला सो रही थी, महिला के ऊपर घर की छत गिर गई, जबकि बच्चे बाल बाल बच गए। छत गिरने से घायल हुए महिला को आस पड़ोस के लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। 

ये हादसा ट्रक की तेज रफ्तार की वजह से हुआ। ऐसे हादसे पहले भी हुए हैं। ट्रक चालक हाईवे या मेन सड़क का इस्तेमाल ना करके गांव की सड़कों का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से ये हादसे होते रहते हैं। घर में घुसे ट्रक को क्रेन की मदद से साइड किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static