फतेहाबाद में पराली से भरा ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने खाली खेत में उतारकर बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 12:02 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के साथ लगते गांव ढाणी मसीतां से गुजर रहे पराली से भरे एक ट्रक में देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर ट्रक चालक ने सूझ बूझ से काम लेते हुए ट्रक को खाली खेतों में उतार दिया। इतनी देर में देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। समय रहते चालक बाहर निकलने पर वह सुरक्षित बच गया।

PunjabKesari

पूरी तरह जलकर राख हुआ ट्रक

जानकारी के अनुसार ट्रक चालक पराली लोड कर जा रहा था। जैसे ही वह ढाणी मसीतां के पास पहुंचा तो ट्रक के ऊपर से गुजर रही तारों के संपर्क में आने के कारण तारों से निकली चिंगारियों से ट्रक में पड़ी पराली ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा है ट्रक चालक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रक को आबादी से दूर ले जाकर गांव के जलघर के पास खेतों में उतार दिया। जिस खेत में ट्रक को घुसाया गया, वहां भी गेहूं की कटाई हो चुकी थी। लेकिन आसपास खेतों में अभी गेहूं की फसल खड़ी थी। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन तब तक ट्रक पराली से भरा होने के चलते धू-धू कर जलता रहा। आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन ट्रक पूरी तरह जल गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static